गंभीर के बयान से पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची! अफगानिस्तान से हार पर कही ये बात

25 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है.

चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान ने 283 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफगान टीम ने 49वें ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे इंटरनेशनल में हराया. इससे पहले उसने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी.

इस धमाकेदार जीत के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों ने मैदान, ड्रेसिंग रूम के साथ टीम की बस में भी जमकर जश्न मनाया.

मैच के नतीजे के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अगर पाकिस्तान जीत जाता, तो वो उलटफेर होता.

एक वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसमें गंभीर यह कहते सुने जा सकते हैं. गंभीर ने कहा- अफगानिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेली है.

गंभीर बोले- उस लिहाज से अगर आज पाकिस्तान जीत जाता, तो वो उलटफेर होता. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेली है.