30/5/2024
Credit: Getty, AFP, PTI, Reuters
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रिलेशनशिप क्रिकेट के मैदान पर हमेशा खट्टी-मीठी रही है.
11 अप्रैल 2013 को हुए IPL मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तगड़ी कहासुनी हुई थी. यह पहली बार था जब दोनों मैदान में भिड़े थे.
RCB और KKR के मैच में तब दोनों को मैदानी अंपायर्स और कोलकाता टीम के खिलाड़ी रजत भाटिया ने अलग करवाया था.
वहीं इस आईपीएल सीजन में दोनों ही दिग्गज मैदान पर काफी खुशनुमा माहौल में नजर आए थे. दोनों ने काफी देर तक बात की थी.
इस साल 29 अप्रैल को जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में भिड़ंत हुई थी तो गंभीर ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोहली को गले लगाया था.
लेकिन पिछले साल 1 मई 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के बाद कोहली और गंभीर की बहस हो गई थी.
गौतम गंभीर पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, तब कोहली के साथ बवाल की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
पहले विराट की नवीन-उल-हक से तीखी बहस हुई थी, बाद में उनकी गौतम गंभीर से कहासुनी हो गई थी.
हालांकि अब गौतम गंभीर के अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की चर्चा चल रही है. इसी बीच गंभीर ने कोहली पर एक रोचक बयान दिया.
गौतम गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है, जिसके बारे में देश को जानने की जरूरत नहीं है.'
गंभीर ने कहा कि उन्हें (कोहली) भी खुद को एक्सप्रेस करने और अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने का उतना ही अधिकार है जितना मुझे, हमारा रिश्ता पब्लिक को मसाला देने के लिए नहीं है.
इससे पहले विराट कोहली ने इसी साल एक इवेंट के दौरान कहा था कि लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं, मैंने नवीन को गले लगाया और फिर दूसरे दिन गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे गले लगाया, तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है, इसलिए तुम हूटिंग कर रहे हो, हम अब बच्चे नहीं रहे.