धोनी ने ही जिताया था 2011 वर्ल्ड कप, गंभीर ने कुबूली ये बात? VIDEO

4 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.

फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर ने 97 और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे.

धोनी ने आखिर में छक्का मारकर जिताया था. हमेशा इसी छक्के की बात सबसे ज्यादा होती है.

गंभीर ने बगैर धोनी का नाम लिए कई बार कहा कि उस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं देना चाहिए

मगर अब गंभीर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो 2010 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बात कर रहे हैं.

उस मैच में हरभजन सिंह ने आखिरी रन बनाकर टीम को जिताया था. गंभीर ने कहा कि जो आखिरी रन बनाता है वही मैच जिताता है.

फैन्स ने गंभीर की यह बात 2011 वर्ल्ड कप फाइनल से जोड़ते हुए कहा कि गंभीर ने मान लिया कि खिताब धोनी ने ही जिताया था.

दरअसल गंभीर यह वीडियो एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान का है. जब गंभीर कमेंट्री कर रहे थे.