'वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खराब...', पाकिस्तान टीम पर गंभीर का बड़ा बयान

28 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन हो सकता है? इस सवाल पर युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने जवाब दिया.

गंभीर- अफगानिस्तान उन स्थितियों में खतरनाक हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पास दमदार प्लेयर हैं. इंग्लैंड भी टी20 वैसे ही खेलते हैं जैसे खेला जाना चाहिए.

युवराज ने कहा- मुझे लगता है साउथ अफ्रीका को जीतना चाहिए. उन्होंने व्हाइट बॉल टूर्नामेंट नहीं जीता. जाहिर तौर पर पाकिस्तान भी बहुत खतरनाक है.

इस पर गंभीर ने कहा- पाकिस्तान की फील्डिंग देखिए. मैंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में देखी, शायद ये इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे खराब है.

वर्ल्ड कप चैम्पियन गंभीर ने आगे कहा- अगर पाकिस्तान वास्तव में टी20 फॉर्मेट में टक्कर देना चाहता है तो उसे सचमुच अपनी कमर कसनी होगी.

गंभीर बोले- मुझे नहीं लगता कि पिछले 5 या 6 सालों में भारत जितने फाइनल में पहुंचा है, पाकिस्तान उसके आसपास भी पहुंचा हो और आप ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर हैं.