भारत की वर्ल्ड कप टीम से बाहर होगा ये स्टार प्लेयर! गंभीर ने बताया नाम

18 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया है.

अब भारतीय टीम श्रीलंका से अपने घर लौट आई है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है. अब उस पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया है.

दरअसल, एशिया कप में श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए थे. ऐसे में गंभीर ने उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर करने की बात कही.

पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- ये काफी समस्या की बात है. अय्यर एक मैच खेलकर फिर से अनफिट हो गए. 

गंभीर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम मैनेजमेंट अय्यर को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करेगा.

उन्होंने कहा- आने वाले दिनों में सबको पता चल जाएगा कि अय्यर वर्ल्ड कप वाली टीम का हिस्सा नहीं है और वह बाहर हैं.

बता दें कि अय्यर अभी भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. जिसमें 28 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं.