भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे. यह उनके करियर का 49वां वनडे शतक था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
कोहली की इस पारी पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि शतक के करीब आकर कोहली धीमे हो गए थे.
गंभीर ने तारीफ करते हुए कहा- मैच में किसी एक प्लेयर को आखिर तक खेलना था. वो काम कोहली ने किया, पर आखिर में वो एक्सलरेट कर सकता था.
गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा- अगर आप आखिरी के 5-6 ओवर देखेंगे तो शायद कोहली धीमे खेले थे. इसलिए भी किया था क्योंकि वो अपने शतक के करीब था.
गंभीर बोले- रन काफी बन गए थे. यही आप अच्छे विकेट पर खेल रहे होते तो शायद आपको हर्ट कर सकता था. मगर कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ करना पड़ेगी.
गंभीर बोले- कोहली और श्रेयस ने केशव महाराज को विकेट नहीं दिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने शानदार 5 विकेट लिए और महाराज को सिर्फ एक सफलता मिली.