23 OCT 2024
Credit: PTI, AP, BCCI
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी.
इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (23 अक्टूबर) पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जहां उन्होंने ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल के फॉर्म और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर खुलकर बात की.
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचनाओं से घिरे बल्लेबाज केएल राहुल का समर्थन करते किया और कहा कि टीम सोशल मीडिया से नहीं चुनी जाती है.
गंभीर ने इस दौरान इस बात की पुष्टि की कि पंत दूसरे टेस्ट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करेंगे. उनकी चोट कोई चिंता की बात नहीं है. वह भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं.
वहीं बुमराह को लेकर भी गंभीर ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर फैसला किया जाएगा.
पंत को बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दूसरे दिन झटका लगा और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेट के पीछे भेजा गया. पंत ने दूसरी पारी में 99 रन बनाए, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं की.
पंत ने मंगलवार को नेट पर अभ्यास किया और गंभीर के साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से पूछा गया कि क्या विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ सब कुछ ठीक है, तो गंभीर ने कहा- बिल्कुल. मुझे लगता है कि वह कल (24 अक्टूबर) विकेटकीपिंग करेंगे. फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है.
गंभीर ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर कहा- एक बार यह सीरीज खत्म समाप्त हो जाने पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शुरू होने से पहले हमारे पास लगभग 10 या 12 दिन हैं.
जो हमारे तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त ब्रेक है. लेकिन हम इस टेस्ट मैच के बाद भी जसप्रीत बुमराह पर नजर रखेंगे. उसके बाद ही उनके ब्रेक पर फैसला होगा.