21 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 का ऐलान किया है, जिसमें पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के 3-3 दिग्गजों को शामिल किया.
एक चर्चा में गंभीर से उन 11 बेस्ट प्लेयर के नाम पूछे गए, जिनके खिलाफ वो खेले. जवाब में गंभीर ने पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज गिलिक्रिस्ट का लिया.
स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार गंभीर ने अपनी वर्ल्ड इलेवन में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर को शामिल किया है.
गंभीर ने वर्ल्ड-11 में साउथ अफ्रीका के दो दिग्गजों को शामिल किया. जबकि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी.
गंभीर की अपनी वर्ल्ड इलेवन में उन खिलाड़ियों को रखा है, जिनके खिलाफ वो खेले हैं. इस कारण से विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कोई भारतीय नहीं है.
गंभीर की वर्ल्ड इलेवन में न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया. उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी शामिल किया.
गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड XI: एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड).