'वह पाकिस्तान का बेस्ट...', बाबर को लेकर गंभीर की भविष्यवाणी

11 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसने केवल चार मैच जीते थे.

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. बाबर 9 मैचों में 320 रन ही बना पाए थे.

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट, जबकि शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की बागडोर सौंपी गई.

अब बाबर आजम को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. गंभीर ने कहा कि बाबर पाकिस्तान के अबतक के बेस्ट बल्लेबाज बनेंगे.

गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'अब आप बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखेंगे. आप उस बाबर आजम को देखेंगे, जो किसी ने नहीं देखा है. अब से लेकर उनके रिटायर होने तक आप उनकी वास्तविक क्षमता देखेंगे. बाबर में इतनी क्वालिटी है कि वह पाकिस्तान का बेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं. अब उन्हें 10 साल मिले हैं, जहां कप्तानी का दबाव नहीं होगा.'

गंभीर ने कहा, 'विश्व कप से पहले मैंने बाबर को टूर्नामेंट का सबसे बेहतर बल्लेबाज चुना था. लेकिन कप्तानी के दबाव के कारण उनकी फॉर्म खराब हो गई. जब आप कप्तान रहते हैं और आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है... तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वह कितने दबाव में थे.'

बाबर आजम फिलहाल पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.