गंभीर ने चेन्नई टेस्ट से पहले बता दी प्लेइंग XI, खेलेंगे 3 स्प‍िनर, ये 2 ख‍िलाड़ी OUT 

18 SEP 2024

Credit: BCCI, PTI, Getty

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कल (19 स‍ितंबर) से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को आज (बुधवार) संबोध‍ित किया. 

इस दौरान टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 को लेकर भी उन्होंने स्थ‍ित‍ि स्पष्ट कर दी. गंभीर ने जिस तरह के संकेत दिया उससे लगता है दो ख‍िलाड़ी बाहर बैठेंगे.

गंभीर ने कहा कि टीम बेस्ट कॉम्बिनेशन के लिए खिलाड़ियों को चुनती है, हम किसी को ड्रॉप नहीं कर रहे हैं. 

गंभीर बोले- हम स‍िर्फ उन खिलाड़ियों को चुनते हैं जो  प्लेइंग 11 में फ‍िट बैठते हैं.

वह बोले- जुरेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन जब पंत आते हैं तो कभी-कभी इंतजार करना पड़ता है. 

सरफराज के साथ भी ऐसा ही है, मौके आएंगे और आपको इंतजार करना होगा. लुरेल और सरफराज इंग्लैंड के ख‍िलाफ हुई आख‍िरी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए द‍िखे थे. 

इसका मतलब है कि पंत और केएल राहुल म‍िड‍िल ऑर्डर में खेलेंगे. भारत के टॉप 4 को लेकर कभी कोई संदेह नहीं था, रोहित और जायसवाल ओपनिंग करेंगे. 

गिल तीसरे नंबर पर और कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. गंभीर के तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना है. 

तीन स्पिनर अश्विन, जडेजा और कुलदीप होंगे. वहीं दो पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद स‍िराज होंगे. 

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.