गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बवाल, भड़का ये क्रिकेटर, कहा-उनका व्यवहार...

11 NOV 2024

Credit: PTI/Getty/BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया.

इस दौरान गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए. गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का सपोर्ट किया.

उन्होंने केएल राहुल की भी जमकर तारीफ की. गंभीर ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी कम ही होंगे, जो पहले से लेकर छठे नंबर तक बैटिंग कर सकते हैं.

हालांकि अब गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बवाल मच गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर गंभीर से नाराज हो गए हैं.

मांजरेकर ने कहा कि गंभीर से बातचीत करते वक्त उनका व्यवहार सही नहीं रहता है. मांजरेकर ने कहा कि PC में अजीत अगरकर और रोहित शर्मा को आना चाहिए था.

मांजरेकर ने X पर लिखा, 'अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा. बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दिया जाए.

मांजरेकर ने आगे लिखा, 'उनके साथ बातचीत करते समय न तो उनका व्यवहार सही है और न ही उनके शब्द सही हैं. रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं.'

संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 4037 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे.