'गंभीर-रोहित ने कहा टेस्ट खेलने के लिए तैयार रहूं...', संजू का खुलासा

16 OCT 2024

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI 

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है. 

संजू सैमसन ने कहा कि भारतीय टीम के लीडरश‍िप ग्रुप ने उनसे अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का भी सुझाव दिया है. 

सैमसन ने 2015 में भारत के लिए 'व्हाइट बॉल'डेब्यू किया था, तबसे उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है. 

64 प्रथम श्रेणी मैचों में सैमसन ने 38.96 की औसत से 3819 रन बनाए, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. 

उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी मैच में शतक जड़कर अपनी ओर ध्यान खींचा, वहीं यह दावा किया कि टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए उन पर विचार किया जाए. 

सैमसन ने स्पोर्टस्टार से कहा- मेरा मानना ​​है कि मेरे पास रेड बॉल क्रिकेट में सक्सेसफुल होने की कुव्वत है. मैं खुद को सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट तक सीमित नहीं रखना चाहता. मेरी इच्छा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की है. 

दलीप ट्रॉफी से पहले लीडरश‍िप ग्रुप (कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर) ने मुझे बताया था कि वे रेड बॉल क्रिकेट के लिए मेरे बारे में विचार कर रहे हैं, इसल‍िए मुझे और अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने चाहिए. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद संजू सैमसन को टी20I सेट-अप में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका मिला है. 

उन्होंने न‍िराश भी नहीं किया और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने हैदराबाद में 40 गेंदों पर शतक जड़ा था.