गंभीर ने लुटाया पत्नी नताशा पर प्यार, शेयर किया ये खास PHOTO, फैन्स भी फिदा

1 June 2024 

Credit: Instagram 

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं. ऐसी खबरें हैं क‍ि बस उनके नाम पर बीसीसीआई की ओर से मुहर लगनी है. 

वह राहुल द्रविड़ के बाद उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

हाल में गंभीर की मेंटरश‍िप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 का आईपीएल ख‍िताब अपने नाम किया. 

इससे पूर्व गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ख‍िताब जीता था. 

गंभीर ने जिस तरह टीम को मेंटर किया, उसकी क्रिकेट फैन्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

इसी बीच गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी नताशा जैन के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा- मेरी फेवरेट के साथ रेस्ट कर रहा हूं. 

गंभीर के इस पोस्ट पर फैन्स नेभी खूब प्यार लुटाया. एक फैन ने ल‍िखा भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच. 

गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी 28 अक्टूबर 2011 को हुई थी. कपल की दो बेटियां आजीन और अनाइजा हैं.