'अगर कप्तान ही वर्ल्ड कप जिता...', गंभीर ने धोनी पर फिर कसा तंज

28 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीता था.

फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर ने 97 और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. धोनी ने आखिर में छक्का मारकर जिताया था.

वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन काफी लोग जीत का क्रेडिट धोनी को देते हैं.

अब इसे लेकर गौतम गंभीर फिर बिफर पड़े हैं. गंभीर ने बगैर नाम लिए एमएस धोनी पर तंज कसा है.

गंभीर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो एक कप्तान अकेले वर्ल्ड कप नहीं जिता सकता.

गंभीर ने कहा कि अगर टूर्नामेंट जीत का क्रेडिट सिर्फ कप्तान को मिलेगा तो बाकी के 14 खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा.

गंभीर ने कुछ दिनों पहले बड़ा बयान देते हुए कहा था कि धोनी की पीआर टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप 2011 की जीत का हीरो बनाया था. 

गौतम गंभीर का मानना था कि 2011 की वर्ल्ड कप जीत में युवराज सिंह की अहम भूमिका रही थी.