कोहली पर फिर भड़के गंभीर... धोनी पर भी कसा तंज, VIDEO

08 DEC 2023

Credit: ANI/Getty images

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हालिया समय में काफी टसल देखने को मिला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन के दौरान दोनों धुरंधर मैदान पर भिड़ गए थे.

तब कोहली का सबसे पहले नवीन उल हक से झगड़ा हुआ था. हालांकि बाद में गौतम गंभीर भी उसमें कूद पड़े और उनकी कोहली से जमकर बहस हुई.

गंभीर ने कोहली-नवीन के बीच हुई लड़ाई को लेकर एएनआई से कहा, 'बतौर मेंटर, कोई भी मेरे खिलाड़ियों के पास आकर उनके साथ बहस नहीं कर सकता और इसे लेकर मेरी धारणा बहुत अलग है.'

गंभीर कहते हैं, 'जब तक खेल चल रहा था, मुझे हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं था. लेकिन खेल खत्म होने के बाद, अगर फिर भी मेरे खिलाड़ियों के साथ कोई तीखी बहस करता है, तो मुझे उनका बचाव करने का पूरा अधिकार है.'

गौतम गंभीर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में 97 रनों की पारी खेली थी. हालांकि कुछ लोग एमएस धोनी के इनिंग्स की ज्यादा तारीफ करते हैं.

गंभीर ने इसे लेकर कहा, 'जब ये लोग अंडरेटेड प्लेयर या अंडररेटेड इनिंग्स का टैग देते हैं, ये वही लोग हैं जो किसी को कम आंकते हैं. किसी भी चीज को कमतर करके आंका नहीं जा सकता है.'

गंभीर ने कहा, 'एक खिलाड़ी जो 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट होता है कितने लोग उस बारे में बात करते हैं. शायद युवी के पास अच्छे PR एजेंसी नहीं थे. ब्रॉडकास्टर को पीआर मशीनरी की तरह काम नहीं करना चाहिए. उन्हें निष्पक्ष रहना चाहिए.'