'धोनी अगर 3 नंबर पर...', गंभीर ने क्यों दिया माही पर ऐसा बयान, वीडियो Viral

Aajtak.in/Sports

16 September 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में होता है. धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं.

वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं. 

धोनी को लेकर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गंभीर कह रहे हैं, 'धोनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते, तो वह वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ देते.

गंभीर ने कहा, 'कप्तानी ने उनकी बल्लेबाजी का कुछ हिस्सा छीन लिया. उन्होंने टीम को ट्रॉफियां जिताने के लिए रनों की कुर्बानी दी.'

वनडे में नंबर-3 पोजीशन पर धोनी का रिकॉर्ड गजब का रहा. धोनी ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए कुल 17 वनडे मैचों में 993 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 82.75 का रहा.

 धोनी ने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है. 

माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.