कोहली जानते हैं कैसे लड़ना है... खास मौके पर गौतम गंभीर ने क्यों कही ये बात?

18 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार (18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए. इस पर कई फैन्स और दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां दी हैं.

इसी बीच भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली की जमकर तारीफ की. इसका एक वीडियो खुद स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है.

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनका पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे था, जिसमें 12 रन बनाए थे.

वीडियो में गंभीर ने कहा- श्रीलंका में जब उनका डेब्यू हुआ था तो मुझे याद है कि वह जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन जिस तरह से वह नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे.

गंभीर बोले- उससे हमें पता था कि ये एक ऐसा खिलाड़ी है, जो लंबे समय तक खेलेगा. उनके पास इतना टैलेंट था कि जो वो कर रहे हैं, उसमें कोई सरप्राइज नहीं है.

नए हेड कोच गंभीर ने कहा- बढ़िया खिलाड़ी, बढ़िया एटीट्यूड और बढ़िया टेम्परामेंट था. वह जानते थे कि किस तरह से लड़ना है और अपनी टीम को मैच जिताना है.

गौतम गंभीर ने आगे कहा- शुरुआत में भी वह जिस तरह से टीम को मैच जिताते थे. मेरे ख्याल से यही एक चीज उनके पूरे करियर में सबसे सकरात्मक रही है.

वीडियो...

कोहली ने डेब्यू मैच में गंभीर के साथ ओपनिंग की थी. कोहली 12 रन बना सके थे. जबकि गंभीर खाता तक नहीं खोल सके थे. उनको चामिंडा वास ने बोल्ड किया था.