Aajtak.in
PIC: Instagram
पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर और पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं.
दरअसल, गंभीर ने अपनी पत्नी नताशा जैन के बर्थडे के मौके पर 26 जुलाई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की.
गंभीर ने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट में ऐसा कुछ लिखा, जो वायरल हो गया. इस पर भज्जी ने भी कमेंट कर मजे ले लिए.
गंभीर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे क्रेजी, मेरा आपका जीवनसाथी होना वास्तव में एकमात्र ऐसा गिफ्ट है, जिसकी आपको जरूरत होगी.
गंभीर लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार भी उनकी यह पोस्ट जमकर वायरल हुई, जिस पर फैन्स ने भी मजे लिए.
इसी बीच हरभजन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी कमेंट कर मजे लिए और लिखा- खैर हैप्पी बर्थडे भाभीजी.
भारतीय टीम 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीती थी. उस दौरान गौतम गंभीर टीम के असली हीरो रहे थे.
क्रिकेट से संन्यास के बाद गंभीर अब राजनीति में सक्रिय हैं और वो भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद भी हैं.