23 OCT 2024
Credit: Social Media
गीता फोगाट ने साक्षी मलिक द्वारा उनकी छोटी बहन बबीता फोगाट पर लगाए आरोप पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि WFI का अध्यक्ष कौन बनना चाहता था, यह बात सबको पता है.
रेसलर साक्षी मलिक ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया था. साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर खिलाड़ियों को आंदोलन के लिए उकसाने की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि बबीता का इरादा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की अध्यक्ष बनने का था. साक्षी ने 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि वह बृजभूषण शरण सिंह को हटाकर WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं.
अब इसी पूरे मसले पर सोशल मीडिया पोस्ट में गीता फोगाट ने साक्षी मलिक के आरोप के बाद बबीता का बचाव किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- कई खिलाड़ी बबीता फोगाट के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते रहते हैं.
मैं उनको कहना चाहती हूं बबीता ने कुश्ती में या राजनीति जो भी मुक़ाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा- कोई किसी तरह का पद मायने नहीं रखता, और रही बात अध्यक्ष बनने की तो सब जानते है अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.
देखें गीता का पोस्ट
ध्यान रहे साक्षी मलिक की आत्मकथा 'विटनेस' इन दिनों चर्चा में है. इस किताब में साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट समेत विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के बारे में कई बातें कहीं हैं.