सब खत्म हो गया... रोनाल्डो के संन्यास पर गर्लफ्रेंड का बड़ा खुलासा, VIDEO

3 Mar 2024

Credit: Getty & Instagram

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन दुनिया में हर जगह हैं. मगर अब इन्हीं फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

39 साल के रोनाल्डो अगले 1-2 साल में फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं. यह बात रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज ने कही है.

जॉर्जिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि रोनाल्डो अगले 1-2 साल में फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं.

जॉर्जिया ने कहा- क्रिस्टियानो एक साल और, इसके बाद सब खत्म हो जाएगा. हो सकता है एक साल और, मुझे इस बारे में पता नहीं है.

यह वीडियो पेरिस फैशन वीक के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें जॉर्जिया भविष्य में रोनाल्डो के प्लान को लेकर बात करती दिख रही हैं.

वीडियो....

रोनाल्डो अपने देश पुर्तगाल के अलावा सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में उन पर अश्लील इशारे करने के लिए एक मैच का बैन भी लगा है.

बता दें कि रोनाल्डो ने अब तक (3 मार्च 2024) 997 क्लब मुकाबले खेले, जिसमें 743 गोल दागे हैं. रोनाल्डो और जॉर्जिया के 5 बच्चे हैं.