12 जून 2024
Credit: AP, ICC
ऑस्ट्रेलिया ने 12 जून को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मुकाबले में नामीबिया (Namibia) को 9 विकेट से हरा दिया.
एंटीगा के सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में अपनी सीट बुक कर ली है.
'प्लेयर ऑफ द मैच' एडम जाम्पा ने नामीबिया के खिलाफ 4 विकेट लिए और साथ ही 100 टी20ई विकेट लेने वाले पहले कंगारू गेंदबाज बन गए.
वहीं इस मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड नामीबियाई खिलाड़ी गेराहर्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) ने भी बनाया.
दरअसल, नामीबिया के कप्तान इरासमस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 गेंदें खेलकर अपना खाता खोला. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
जो डाटा उपलब्ध है, उसके अनुसार टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर खाता खोलने वालों में इरासमस अब सबसे आगे हो गए हैं.
इरासमस से पहले यह रिकॉर्ड केन्या के तन्मय मिश्रा के नाम था, उन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदें खेलकर अपना पहला रन बनाया था.
कप्तान गेरार्ड एरासमुस ने मैच में सर्वाधिक 36 रन बनाए. दूसरा सबसे योगदान माइकल वान लिंगन का रहा, जिन्होंने 10 रन बनाए.