मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 39 में ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा.
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे इतिहास में दोहरा शतक (201 नॉट आउट) की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए इब्राहिम जादरान के शानदार शतक की बदौलत कंगारू टीम को 292 रनों का लक्ष्य दिया था.
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) अलग ही रंग में नजर आ, जिससे अफगानी टीम के सपने मिट्टी में मिल गए.
वहीं मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' ग्लेन मैक्सवेल ने बातचीत की, जहां वह दोहरा शतक लगाने के बावजूद दुखी नजर आए.
मैक्सवेल ने जब अफगानिस्तान के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली तो उनके कई कैच विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने टपकाए.
इसी बात पर मैक्सी ने कहा, " अगर यह चांसलेस (कहने का आशय अपनी पारी कैच ना दिए होते) पारी होती तो ज्यादा अच्छा रहता.
वहीं मैक्सवेल ने कहा लोगों ने शुरुआती दो मैचों में हमारी हार के बाद लोगों (मीडिया) ने लिखना शुरू कर दिया था, पर बतौर टीम हमें अपने ऊपर विश्वास था.