29 March, 2022

    नाचते हुए मैक्सवेल ने विनी को इस तरह पहनाई वरमाला


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से 18 मार्च को ही शादी कर ली थी.

Pic credit: vini.raman


उस वक्त ये शादी ईसाई रीति रिवाजों से हुई थी. अब दोनों ने तामिल रीति रिवाजों से शादी कर ली है.

Pic credit: vini.raman


उनका भारतीय रीति-रिवाज से शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Pic credit: vini.raman


इस वीडियो में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैक्सवेल वरमाला लेकर नाचते हुए दिख रहे हैं.

Video credit: @Pikachu__264 twitter


इस वीडियो में मैक्सवेल काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Pic credit: vini.raman


वो पारंपरिक भारतीय दूल्हे की तरह शेरवानी पहने दिख रहे हैं.

Pic credit: vini.raman


मैक्सवेल और विनी दोनों लंबे वक्त से साथ थे. इस कपल ने 2020 में ही सगाई कर ली थी. 

Pic credit: vini.raman


कोरोना के कारण इनकी शादी टलती रही. 

Pic credit: vini.raman


कपल की शादी का खुलासा विनी रमन के इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ था. 

Pic credit: vini.raman
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More