11 FEB 2024
Credit: Getty Images/CA
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल का जलवा देखने को मिला.
मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 55 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए. मैक्सवेल ने इस पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए.
मैक्सवेल ने इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा को भी एक मामले में पछाड़ दिया. मैक्सवेल सबसे कम पारियों में 5 टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित ने 143वीं पारी में अपना 5वां टी20 शतक लगाया था, वहीं मैक्सवेल ने 94वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की है.
मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 5वां शतक रहा. वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर हैं.
मैक्सवेल का फॉर्म में होना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार खबर है. आईपीएल 2024 के 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है.
एडिलेड ओवल में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 241 रन बनाए. मैक्सवेल के अलावा टिम डेविड ने नाबाद 31 और मिचेल मार्श ने 29 रन बनाए.