पिता बनने जा रहा ये स्टार क्रिकेटर, 'बेबी शावर' में छाईं इंडियन वाइफ

24 जुलाई 2023

सोर्स: INSTAGRAM

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के घर किलकारी गूंजने जा रही है. मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन सितंबर में मां बनने जा रही हैं.

अब विनी रमन के बेबी शावर की फोटो सामने आई है. विनी ने खुद ये फोटो शेयर की हैं.

बेबी शावर (गोद भराई) उस महिला के लिए रखा जाता है, जो मां बनने वाली होती है.

विनी इस दौरान नीली रंग की साड़ी में बेहद कूल लग रही थी. वहीं मैक्सवेल काले रंग की शर्ट में नजर आए.

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने पिछले साल मार्च के महीने में शादी की थी.

दोनों की शादी मेलबर्न शहर में तमिल रीति रिवाज से हुई थी.

विनी रमन भारतीय मूल की हैं. उनके फैमिली की जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं.