'टेंशन ना लो... खत्म कर दूंगा', लंगड़ाते हुए दोहरे शतक लगाने पर मैक्सवेल का खुलासा

14 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐतिहासिक पारी खेली है.

मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 292 रन चेज करते हुए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

मैच में मैक्सवेल को पीठ में दर्द और हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. फिर भी उन्होंने लंगड़ाते हुए मैच विनिंग पारी खेली थी.

मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 46.5 में ही मैच जिता दिया था.

अब इस ऐतिहासिक पारी पर मैक्सवेल ने फोक्स क्रिकेट से बात की. उन्होंने कहा- मुझे पता था कि उस ओवर (47वें) में दो गेंद बची हुई थी. 

मैक्सवेल ने कहा- तब मैंने सोचा कि अगर 5वी बॉल पर लंबा शॉट नहीं लगा पाया तो फिर आखिरी गेंद पर बड़ा हिट लगाकर मैच खत्म कर दूंगा.

मैक्सवेल बोले- उस ओवर से पहले मैं शांत और ड्रिंक लिया. टॉवल से खुद को पोछा. तब पैट कमिंस ने पूछा कि क्या सोच रहे हो?

दर्द से कराहते हुए मैच विनिंग पारी खेलने वाले मैक्सवेल बोले- तब मैंने कमिंस से कहा कि चिंता ना करो इस ओवर में मैच खत्म कर दूंगा.

बता दें कि 47वें ओवर में 21 रन चाहिए थे. तब मैक्सवेल ने 5 गेंदों में ही 3 छक्के और एक चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया था.