आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है.
PIC: BCCI PIC: BCCIसीजन की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है.
टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल सौ फीसदी फिट नहीं हैं. मैक्सवेल ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मैक्सवेल कहते हैं, 'पांव अभी ठीक है, लेकिन मुझे 100 फीसदी फिट होने में कई महीने लगेंगे. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान मेरा पांव ठीक रहेगा और मैं अपना रोल निभा सकूंगा.'
ग्लेन मैक्सवेल पिछले साल अपने दोस्त की पार्टी में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन भी करवाना पड़ा था.
इस महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैक्सवेल टीम में लौटे, लेकिन सीरीज के दूसरे और तीसरे गेम के लिए वह फिट नहीं थे.
RCB ने मैक्सवेल को आईपीएल 2021 की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर वह अगले दो सीजन के लिए रिटेन किए गए थे.