मैक्सवेल की इस हरकत से भड़क गए थे कोहली... इंस्टाग्राम पर किया था ब्लॉक

29 Oct 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं.

कोहली-मैक्सवेल 4 सालों से RCB में साथ हैं. मगर इससे पहले एक ऐसा भी समय था, जब मैक्सवेल की एक हरकत से कोहली भड़क गए थे और इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.

मैक्सवेल ने 2017 के रांची टेस्ट में कोहली का मजाक बनाया था, जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. कोहली को कंधे में चोट लगी थी, तब मैक्सवेल ने कंधा पकड़कर ही नकल की थी.

मैक्सवेल ने LisTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा- जब मुझे पता चला कि मैं RCB में जा रहा हूं तो कोहली पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे मैसेज किया था कि टीम में स्वागत है.

'इसके बाद मैं IPL के प्री ट्रेनिंग कैंप में गया और उसके बाद उनके साथ काफी समय बिताया. इसके बाद मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो किया. लेकिन वो मुझे मिले ही नहीं.'

'इसके बाद मैंने ज्यादा नहीं सोचा. मुझे लगा कि वो सोशल मीडिया पर कहीं न कहीं तो होंगे. इसके बाद भी मैं यकीन नहीं कर पाया कि कोहली इंस्टाग्राम पर हैं तो मुझे क्यों नहीं मिल रहे.'

'फिर मुझे किसी ने कहा कि शायद उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है इसलिए आपको वो नजर नहीं आ रहे हैं.' मैक्सवेल इसके बाद सीधे विराट कोहली से पूछने चले गए.

मैक्सवेल ने सीधा पूछा कि क्या आपने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? फिर विराट ने कहा कि हां मैंने किया है, क्योंकि तुमने टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक बनाया था.

मैक्सवेल ने आगे कहा- मैं (कोहली) उस दौरान बेहद ज्यादा गुस्से में था. लेकिन फिर बाद में विराट ने मुझे अनब्लॉक किया और फिर हम दोबारा एक साथ दोस्त बने.