ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 39 में अपने बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर आग उगली.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 292 रनों का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
दरअसल, मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा, जिससे अफगानी टीम के सपने मिट्टी में मिल गए.
मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान लड़खड़ाते हुए गिरते नजर आए, लेकिन अपनी टीम को जिताने के लिए उन्होंने पूरी जान लगा दी.
मैच के बाद मैक्सवेल की इंडियन वाइफ ने अपने पति की पारी पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जो वायरल हो रही है.
विनी खुद यह मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में थीं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भावुक होते हुए लिखा- ऑल द इमोशन!
मैक्सवेल और विनी की शादी मार्च 2022 में शादी की थी, पहली बार दोनों ने 18 मार्च 2022 को ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की.
इसके बाद दोनों ने 27 मार्च को पारंपरिक तमिल शैली में शादी करने का फैसला किया था. यह कपल हाल में मां-बाप भी बना है.
मैक्सवेल और उनकी पत्नी विनी रमन ने अपने बच्चे का नाम 'लोगन मेवरिक मैक्सवेल' रखा है.