10 मैच में 52 रन, 4 बार जीरो पर आउट... 11 करोड़ी खिलाड़ी ने IPL फैन्स को रुलाया

29 May 2024

BCCI, PTI, Getty, Social Media

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खिताब जीत लिया है.

केकेआर ने रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया.

मगर इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल का बुरा हाल रहा है. उन्हें अपनी टीम और फैन्स को बुरी तरह रुलाया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक सीजन के लिए मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये दे रही है. मगर उनका प्रदर्शन गेंदबाजों से भी बुरा रहा है.

मैक्सवेल ने इस सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 5.77 के बेहद खराब औसत के साथ कुल 52 रन बनाए. पूरे सीजन में सिर्फ 2 छक्के और 6 चौके जमाए.

सबसे बड़ी बात तो यह भी रही कि 9 पारियों में 7 बार मैक्सवेल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसमें 4 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

11 करोड़ के इस प्लेयर से फैन्स के इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. मैक्सवेल अपने पहले और आखिरी दोनों मैच में खाता नहीं खोल सके थे.

मैक्सवेल IPL इतिहास में 9 बार गोल्डन डक (पहली बॉल) पर आउट होने वाले दूसरे प्लेयर हैं. टॉप पर राशिद खान हैं, जो 11 बार आउट हुए.