कीवी खिलाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ICC लेगी बड़ा एक्शन!

01 DEC 2023

Credit: Getty/Fancode

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला गया है. 

श्वेता तिवारी 

इस मुकाबले के दौरान कीवी क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसी गलती की, जिसके चलते वह मुश्किलों में घिर गए हैं.

श्वेता तिवारी 

ग्लेन फिलिप्स पर गेंद को चमकाने के लिए लार (Saliva) का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.

श्वेता तिवारी 

तीसरे दिन के खेल के दौरान बांग्लादेश की दूसरी पारी (34वें ओवर) में फिलिप्स गेंद पर लार लगाते दिखे. 

श्वेता तिवारी 

आपको बता दें कि क्रिकेट में लार का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कोरोना काल में आईसीसी ने ये नियम बनाया था और अब यह स्थायी तौर पर लागू हो चुका है.

श्वेता तिवारी 

बांग्लादेशी टीम के मैनेजर नफीस इकबाल ने इस वाकये की सूचना फोर्थ अंपायर को दी है. अब आईसीसी फिलिप्स के खिलाफ एक्शन ले सकती है.

श्वेता तिवारी 

इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों का टारगेट दिया है.

श्वेता तिवारी