गोविंदा के दामाद हुए मायूस, पोस्ट में छलका दर्द, इशारा किस ओर?

3 DEC 2024

Credit: Social Media 

आईपीएल 2025 की नीलामी में नीतीश राणा को नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था. 

नीतीश के आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)  के ना खरीदने पर उनकी पत्नी साची मारवाह का पोस्ट वायरल हुआ था, जहां उन्होंने लिखा था कि वफादारी महंगी है, इसे हर कोई नहीं संभाल सकता है. 

हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने ना तो केकेआर और ना ही शाहरुख खान की टीम पर कोई सीधा वार किया था. 

अब नीतीश राणा ने एक इंस्टाग्राम स्टेारी शेयर की, इस स्टोरी में लिखा था- जब आपके साथ अच्छी चीजें हों तो खुद को ऐसे मत दिखाओ कि  सरप्राइज हुआ हो. आप एक अच्छे व्यक्त‍ि हैं और आप चीजें ड‍िजर्व करते हैं. 

ऐसे में माना जा रहा है कि ये पोस्ट केकेआर टीम की ओर है, वहीं वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़कर काफी खुश हैं. 

30 साल के नीतीश 7 सीजन से KKR की टीम से जुड़े हुए थे, नीतीश आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उस सीजन में वो 2  मैच खेल सके थे. 

नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं.

एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने कहा था कि साची उनकी चचेरी बहन हैं. 

इस तरह नीतीश राणा गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए. तब शो में नीतीश और साची भी पहुंची थीं.

नीतीश राणा ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी.  

उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.

नीतीश राणा ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं. साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.

नीतीश भारत के लिए 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. नीतीश ने वनडे में 7 तो टी20 में 15 रन बनाए हैं. 

नीतीश की बात की जाए तो वह 2015 में महज 10 लाख रुपए में मुंबई टीम में बिके थे, वहीं उनको पिछले कुछ सीजन से कोलकाता ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.