9 NOV 2024
Credit: PTI, AP, AFP
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर्ड करवाया है.
आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा.
मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में नीतीश राणा का भी नाम शामिल है.
30 वर्षीय नीतीश ने खुद को 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑलराउंडर कैटेगरी में लिस्ट करवाया है.
नीतीश आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उस सीजन में वो 2 मैच खेल सके थे.
नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं.
एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन हैं.
इस तरह नीतीश राणा गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए. तब शो में नीतीश और साची भी पहुंची थीं.
नीतीश राणा ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी.
उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.
नीतीश राणा ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं. साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.
नीतीश भारत के लिए 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. नीतीश ने वनडे में 7 तो टी20 में 15 रन बनाए हैं.
नीतीश की बात की जाए तो वह 2015 में महज 10 लाख रुपए में मुंबई टीम में बिके थे, वहीं उनको पिछले कुछ सीजन से कोलकाता ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.