कद का छोटा या बड़ा होना इंसान के हौसले पर भारी नहीं पड़ सकता. ये बात साबित की है भारतीय बॉडी बिल्डर प्रतीक विट्ठल ने.
26 साल के प्रतीक का नाम दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
प्रतीक ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए पहले भी 3 बार प्रयास किया था.
हालांकि, सफलता उन्हें चौथे प्रयास में जाकर मिली.
किसी की भी शारीरिक कमी का कभी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
छोटे कद के चलते लोगों ने प्रतीक को कमतर समझा, लेकिन वह अपनी मेहनत और हौसले के बलबूते दुनिया भर में मशहूर हो गए.
प्रतीक बताते हैं कि उन्होंने अपने मामा को देखकर वर्कआउट करना शुरू किया था.
प्रतीक ने एक दोस्त के कहने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपना नाम दिया था और अब वे विश्व रिकॉर्ड होल्डर हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 ने उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया.
उन्होंने साल 2018 में महाराष्ट्र के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया.
प्रतीक पहले फौजी बनना चाहते थे.
12 साल की उम्र में उन्हें अपने दिव्यांग होने के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया.