3 March 2024
Credit: Getty & Social Media
IPL 2024 सीजन से ठीक पहले गुजरात टाइटंस टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया.
झारखंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन को IPL 2024 के लिए नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.
बताया जा रहा है कि रांची के स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद रॉबिन घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक फिसलकर दूसरी बाइक से टकरा गई.
स्टार प्लेयर रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर ने कहा कि रॉबिन को ज्यादा चोट नहीं आई है, फिलहाल उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
रॉबिन के पिता ने आजतक से कहा- रॉबिन बिल्कुल ठीक है. जब वह घर वापस जा रहा था तो उसकी बाइक फिसल गई, लेकिन रॉबिन बाल-बाल बच गया.
पिता ने कहा- बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन रॉबिन ठीक है. बता दें कि रॉबिन को IPL सीजन से पहले टीम के साथ जुड़ना था.
रॉबिन एक अटैकिंग विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 'झारखंड के क्रिस गेल' कहे जाने वाले रॉबिन मिंज धोनी के बहुत बड़े फैन हैं.
आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन के पिता सेना के रिटायर्ड जवान हैं. वो अभी रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं. हाल ही में वो शुभमन गिल से मिले थे.