शुभमन गिल का IPL कप्तानी से पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकता है गुजरात का कप्तान

01 Jan 2025

नए साल 2025 के पहले ही दिन 1 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने एक पोस्ट शेयर कर हलचल मचा दी है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

गुजरात फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से टीम का कप्तान बदलने के संकेत दिए हैं. पिछले सीजन में इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में थी.

फ्रेंचाइजी ने अफगानिस्तानी स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान का एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- एक साफ स्लैट, एक नई कहानी.

फोटो के साथ फ्रेंचाइजी ने लिखा, '2025 में गुजरात टाइटन्स की कहानी.' इस पोस्ट के साथ ही फैन्स कप्तान बदलने का अनुमान भी लगाने लगे हैं.

गुजरात फ्रेंचाइजी का पोस्ट...

IPL 2022 से सफर शुरू करने वाली गुजरात टीम ने पहला ही सीजन जीता था. जबकि 2023 में रनरअप रही थी. दोनों बार हार्दिक पंड्या कप्तान थे.

पंड्या 2024 सीजन से मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. तब गुजरात ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया. इस सीजन में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी.

IPL 2025 की नीलामी से पहले गुजरात ने राशिद को 18 करोड़ और गिल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया. राशिद ही अभी इस टीम के सबसे महंगे प्लेयर भी हैं.