Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी.
गुजरात की इस हार के साथ ही टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के लिए एक बुरी खबर सामने आई
दरअसल, क्वालिफायर-1 से पहले उम्मीद थी कि इस बार IPL फाइनल में बतौर कप्तान हार्दिक और क्रुणाल की टक्कर हो सकती है
मगर अब ऐसा नामुमकिन हो गया है. क्वालिफायर-1 हारने के बाद अब हार्दिक की टीम गुजरात को अब क्वालिफायर-2 खेलना होगा
जबकि एलिमिनेटर मैच में क्रुणाल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से बुधवार (24 मई) को होगी.
यदि लखनऊ एलिमिनेटर जीतती है, तो क्वालिफायर-2 में गुजरात से टक्कर होगी. ऐसे में फाइनल में दोनों में से कोई एक टीम पहुंचेगी
इस तरह दोनों भाई हार्दिक और क्रुणाल के बीच क्वालिफायर-2 में तो टक्कर की उम्मीद है, लेकिन फाइनल में कोई एक ही पहुंच सकेगा.
यदि एलिमिनेटर में लखनऊ और क्वालिफायर-2 में गुजरात की टीम हारती है, तो फिर फाइनल में दोनों भाई नहीं पहुंच सकेंगे.