Date: 15.01.2023
By: मोहित ग्रोवर

दीवार पर 2 रन, एक टप्पा OUT… गली क्रिकेट के वो यादगार नियम!

हिन्दुस्तान में क्रिकेट को लेकर दीवानगी जगजाहिर है.

यहां हर गली में आपको क्रिकेट खेलते हुए बच्चे दिख जाएंगे. 

हर गली-मोहल्ले मे क्रिकेट के अपने-अपने नियम होते हैं, जो हर किसी को याद होंगे. 

हम आपको उन्हीं यादों में लिए चलते हैं, जहां आपको उन मज़ेदार नियमों के बारे में बताएंगे.

गली क्रिकेट का सबसे बड़ा नियम तो यही था कि बैट-बॉल कौन लाएगा, जो लाएगा वही पहले बैटिंग करेगा. 

अक्सर लोग छोटी गली में या छत पर क्रिकेट खेल रहे होते हैं, जहां जगह कम होती है. 

कम जगह के हिसाब से ही नियम बदलते हैं, जैसे साइड वाली दीवार पर 2 रन होते थे.

अगर मैदान पर खेल रहे हो, प्लेयर कम हो तो विकेटकीपर बैटिंग वाली टीम का रहेगा.

स्टम्प ना होने पर ईंटों का विकेट बनाना या कुर्सियों का विकेट बनाना तो हर किसी को याद है.