7 DEC 2024
Credit: Getty/AP/AFP
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में जारी है.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम की पहली पारी 125 रनों पर सिमटी.
फिर इंग्लैंड ने दूसरे दिन (7 दिसबंर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 378 रन बना लिए.
इंग्लैंड की कुल लीड 533 रनों की हो चुकी है और वह इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है.
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने गदर काट दिया. एटकिंसन ने हैट्रिक ली.
पारी के 34वें ओवर में एटकिंसन ने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की.
बेसिन रिजर्व मैदान के 94 साल पुराने टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली.
गस एटकिंसन ऐसे 14वें इंग्लिश गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले चौथे इंग्लिश बॉलर हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार हैट्रिक ली. एटकिंसन से पहले हैट्रिक लेने वाले आखिरी इंग्लिश गेंदबाज मोईन अली थे.
गस एटकिंसन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.