17 APR 2024
Credit: Getty, IPL, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 31 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मैच की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने विजयी रन बनाया और राजस्थान को जीत दिलाई, लेकिन एकबारगी तो कोलकाता की टीम जीतने की कगार पर थी. जोस ने पूरा मैच पलट दिया.
मैच में पहले खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 223/8 का स्कोर खड़ा किया. सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली.
'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस बटलर ने भी अपनी पारी में संयम और ताबड़तोड़ दोनों ही अंदाज दिखाए. उन्होंने 60 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली.
अपनी इस जोशीली पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और राजस्थान के हेड कोच कुमार संगकारा के बारे में बात की.
जोस ने कहा- विश्वास रखें, यही सफलता की असली कुंजी रही, मैं बल्लेबाजी में लय पाने के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा था, कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते है, पूरे आईपीएल में कई बार अजीब चीजें होती हैं.
बटलर ने इस दौरान कहा- धोनी और कोहली जैसे लोग जिस तरह से अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं, मैंने भी वैसा ही करने की कोशिश की.
राजस्थान के स्टार बल्लेबाज ने कहा- यह कुछ ऐसा है जो संगकारा ने मुझे बताया है, मैच में हमेशा एक ब्रेकिंग प्वाइंट होता है, यह पिछले कुछ वर्षों में मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है.
वहीं बटलर ने अपनी इस पारी को आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया. बटलर के आईपीएल में कुल 7 शतक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा आईपीएल शतक विराट कोहली के हैं.