पाकिस्तानी बल्लेबाज 'जानबूझकर' हुआ OUT! VIDEO कर देगा हैरान...

Aajtak.in/Sports

8  June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर के लिए जलवा बिखेर रहे हैं.

वारविकशायर के खिलाफ टी20 ब्लास्ट के एक मैच में हैदर अजीबोगरीब तरीके से स्टम्पिंग आउट हुए. इसने फैन्स को हैरान कर दिया.

हैदर स्पिनर डैनी ब्रिग्स की गेंद को स्टेप आउट करके मारना चाहते थे, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए.

ऐसे में विकेटकीपर एलेक्स डेविस के पास हैदर को स्टम्पिंग करने का मौका था, लेकिन वह भी नाकाम रहे.

हैदर अली फिर अचानक क्रीज से बाहर आ जाते हैं, जिसके बाद डेविस ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया.

अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के बाद हैदर अली सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

22 साल के हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं.