Aajtak.in
Credit: Social Media
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वह कार में अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाबर आजम पहली हज यात्रा के बारे में बता रहे हैं.
बाबर कह रहे हैं कहा, 'मैं और अम्मा जी पहली बार हज पर गए, वहां का माहौल आसान नहीं रहता है.'
आगे कहा, ' जो काम जवानी में करना है, वो कर लेना चाहिए. जितना लेट करेंगे उतना मुश्किल होगा'. बाबर ने ये बात हज यात्रा को लेकर कही.
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो में, बाबर ब्लैक कलर की कैप से पहने नजर आए.
जैसे ही उन्होंने कैप हटाई, बाबर सिर पर बिना बालों के नजर आए. उनका अब यह नया लुक चर्चा में हैं.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर अब श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. गॉल में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 16 जुलाई से होगा.