2 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
टूटे हाथ से भारतीय प्लेयर ने की दूसरी बार बल्लेबाजी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
Photo: Social Media
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है.
Photo: Social Media
मैच की पहली पारी के दौरान आंध्रा टीम के कप्तान हनुमा विहारी के हाथ में फ्रैक्चर आ गया.
Video: Social Media
कलाई फ्रैक्चर होने के बावजूद विहारी ने दम दिखाया और बैटिंग करते हुए एक हाथ से बाउंड्री लगाईं.
Video: Social Media
पहली पारी में हनुमा विहारी ने 57 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके भी जमाए.
Photo: Social Media
इसके बाद दूसरी पारी में भी हनुमा विहारी फ्रैक्चर कलाई के साथ ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरे
Photo: Social Media
दूसरी पारी में विहारी 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए
Video: Social Media
हनुमा विहारी ने एक हाथ से जमकर शॉट लगाए, जिसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं
Photo: Social Media
मैच में आंध्रा टीम ने पहली पारी में 379 रनों का स्कोर बनाया, जबकि दूसरी पारी में 93 रन बनाए
Video: Social Media
मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 228 रन बनाए. अब उसके सामने 245 रनों का टारगेट है
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO