By: Aajtak Sports

पंड्या की लैविश लाइफ, महंगी कारों-घड़ियों के शौकीन

Photo: Instagram/hardikpandya93

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज (11 अक्टूबर) 29 साल के हो गए हैं.

Photo: Instagram/hardikpandya93

हार्दिक के बर्थडे पर पत्नी नताशा ने उन्हें विश किया, 2 साल के बेटे अगस्त्या ने भी खास गिफ्ट दिया है.

Photo: Instagram/hardikpandya93

पंड्या क्रिकेट ग्राउंड के बाहर अपने लाइफस्टाइल और लैविश लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. 

Photo: Instagram/hardikpandya93

पंड्या को लग्जरी गाड़ियों और महंगी घड़ियों का शौक है. इनके चलते वो हर जगह चर्चा में रहते हैं.

Photo: Instagram/hardikpandya93

पंड्या के पास लेम्बोर्गिनी, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज और हुराकेन जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं

Photo: Instagram/hardikpandya93

भारत में हुराकेन की कीमत करीब 6 करोड़ तो रेंज रोवर की करीब 60 लाख रुपये है.

Photo: Instagram/hardikpandya93

हार्दिक पंड्या के पास पैटेक फिलिप नॉटिलस वॉच है, जिसकी कीमत करीब 1.65 करोड़ रुपये है.

Photo: Instagram/hardikpandya93

हार्दिक के वॉच के कलेक्शन में रोलेक्स OPCG भी है. इसकी कीमत भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Photo: Instagram/hardikpandya93

पंड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट है जो 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है