इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. देखा जाए तो आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां पर हरेक सीजन में कोई ना कोई खिलाड़ी स्टार फरफॉर्मर बनकर जरूर उभरता है.
आईपीएल 2011 का सीजन भी इससे अछूता नहीं था, जिसमें पॉल वल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
वल्थाटी ने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 35.61 के एवरेज से 463 रन बनाए थे.
इस दौरान वल्थाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 120 रन बनाकर टीम को मैच जिताया था.
आईपीएल 2011 में शानदार प्रदर्शन के बाद चारों तरफ वल्थाटी की चर्चा होने लगी थी और उन्हें टीम इंडिया का अगला स्टार कहा जाने लगा था.
हालांकि उस सीजन के बाद वल्थाटी की किस्मत ने यू-टर्न ले लिया. पहले तो वल्थाटी को कलाई की इंजरी हो गई और उसके बाद उनकी फॉर्म में जबरदस्त गिरावट आई. आईपीएल 2012 में वह अपना घुटना भी चोटिल करवा बैठे.
वल्थाटी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2013 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला.
वल्थाटी ने कुल 23 आईपीएल मैचों में 22.95 के एवरेज से 505 रन बनाए और सात विकेट भी हासिल किए.
आईपीएल 2013 सीजन के बाद वल्थाटी को कोई खरीदार नहीं मिला. वल्थाटी ने चार फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट-ए और 34 टी20 मैच खेलकर कुल 972 रन बनाए.
वल्थाटी ने इस साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वल्थाटी ने 7 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.