द्रविड़ इन 5 रिकॉर्ड्स के मामले में नंबर-1, सचिन-कोहली तो कोसों पीछे

11 JAN 2025

Credit: Getty/AFP/PTI

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रव‍िड़ 11 जनवरी (शनिवार) को 52 साल के हो गए. 'द वॉल' के नाम से फेमस जब द्रव‍िड़ पिच पर खड़े हो जाते थे, तो उन्हें आउट करना मुश्क‍िल हो जाता था.

द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए. कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो अब तक अटूट हैं.

1. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (गैर विकेटकीपर) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. द्रविड़ ने 210 कैच लपके, वहीं जो रूट (इंग्लैंड) 207 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

2. राहुल द्रविड़ ने वनडे इंटरनेशनल में बगैर शून्य पर आउट हुए लगातार 120 पारियां खेलीं. वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे. न्यूजीलैंड के दिवंगत क्रिकेटर मार्टिन क्रो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जो लगातार 119 ओडीआई पारियों में शून्य पर आउट नहीं हुए.

3. राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बगैर शून्य पर आउट हुए लगातार 173 पारियां खेलीं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. द्रव‍िड़ ने यह कारनामा 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 के बीच किया. सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर (136) पर हैं. 

4. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर 44,152 मिनट बिताए, जो इस फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक है.

5. अपने 16 साल के टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ ने 31,258 गेंदों का सामना किया. यह एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो बेजोड़ है.

11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मे द्रव‍िड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 63 अर्धशतक के साथ 13288 रन 52.31 के एवरेज से बनाए.

वहीं 344 वनडे इंटरनेशनल में द्रव‍िड़ के नाम 10889 रन रहे, इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े. भारत की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

ये द्रविड़ ही थे, जिनकी कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट जीत मिली थी. 2006-07 दौरे के दौरान जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत ने अफ्रीकी टीम को 123 रनों से पीटा था.

इसके अलावा द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत को 21 साल बाद 2007 में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीत हासिल हुई थी. उससे पूर्व भारत 1986 में कप‍िल देव की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत पाया था.