बचपन से जवानी तक... ऐसे दिखते थे सचिन तेंदुलकर, देखें 10 अनदेखी PHOTOS
By Aajtak
Credit: India Today
सचिन तेंदुलकर आज (24 अप्रैल) को 50 साल के हो गए हैं. सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.
सचिन 24 साल तक क्रिकेट के मैदान में डटे रहे. इसके बाद नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और मां का नाम रजनी तेंदुलकर है. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी उपन्यासकार और कवि थे. मां रजनी एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थीं.
मास्टर ब्लास्टर का नाम संगीतकार सचिन देवबर्मन के नाम पर पड़ा था. सचिन तेंदुलकर के भाई अजीत तेंदुलकर ने उनको क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. बाद में सचिन ने रमाकांत आचरेकर के सान्निध्य में रहकर क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.
24 फरवरी 1988 के दिन सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 664 रन की पार्टनरशिप की थी. उस पार्टनरशिप में सचिन 326 और कांबली 349 रन पर नॉट आउट रहे थे.
सचिन ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. वहीं वनडे डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में 18 दिसंबर 1989 को किया था.
24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर ने अंजलि से शादी की थी. अंजलि सचिन से उम्र में छह साल बड़ी हैं और पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ हैं.
सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, बेटी सारा और बेटा अर्जुन. सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ. वहीं अर्जुन का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ. अर्जुन ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ 16 अप्रैल को डेब्यू किया.
'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों के में 34 शतक जमाए थे. उनका यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने 10 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ तोड़ा था. तब सचिन ने 109 रनों की पारी खेली थी.
सचिन के करियर में बड़ा यूटर्न तब आया, जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने से वनडे में ओपनिंग करवाई. 27 मार्च 1994 को सचिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए और 49 गेंदों पर 82 रन जड़ दिए.