बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने बना द‍िए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जो टूटना नामुमक‍िन! 

Aajtak.in/Sports

8 September 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

शुभमन गिल आज (8 स‍ितंबर) 24 साल के हो गए हैं. इतनी कम उम्र में उन्होंने कई बेजोड़ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 

गिल वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने 23 साल 132 दिनों में उपलब्ध‍ि हास‍िल की. उन्होंने टीम मेट ईशान क‍िशन का रिकॉर्ड तोड़ा. 

वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1 फरवरी 2023 को 23 साल 146 दिन की उम्र में यह कारनामा न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ हास‍िल किया. 

इसके अलावा वह दुनिया के सबसे युवा ऑल-फॉर्मेट शतकवीर हैं. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ही शतक जड़कर उन्होंने यह उपलब्ध‍ि अपने नाम कर ली थी.  

आईपीएल 2023 में गिल पूरे रंग में थे, उन्होंने 17 मैचों में 59.33 के एवरेज और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे. 

इस कारण उनको ऑरेन्ज कैप मिली, वह सबसे कम उम्र में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले ख‍िलाड़ी हैं. 

शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में 700 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. यह कारनामा उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई के ख‍िलाफ क्वालीफायर मुकाबले में हास‍िल किया. 

नेपाल के ख‍िलाफ एश‍िया कप 2023 के मैच में शुभमन ने एक ओर उपलब्ध‍ि हास‍िल की. वह वनडे हिस्ट्री में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. 

गिल ने 29 वनडे मैचों में 63.08 की औसत से 1,514 रन बनाए चुके हैं. इसमें उनके नाम 29 पारियों में चार शतक और सात अर्द्धशतक बनाए शामिल है.

इसके अलावा वो 18 टेस्ट में 966 और 11 टी20 में 304 रन बना चुके हैं. उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान ख‍िलाड़‍ियों में होने लगी है.   

भारत के 'न्यू प्रिंस ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर गिल का हाल‍िया फॉर्म डांवाडोल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप से पहले पुराने रंग में आ जाएंगे.