टी-20 में नंबर 1, पर ODI खेलने के लिए जूझा  'बर्थडे बॉय', कब म‍िलेगा मौका?

Aajtak.in/Sports

14 स‍ितंबर 2023

Credit: Getty, Social Media

सूर्यकुमार यादव आज 33 साल के हो गए हैं. BCCI ने भी सूर्या को बधाई दी है. सूर्या को उनके गेम की वजह से 360 ड‍िग्री प्लेयर कहा जाता है, उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से भी की जा चुकी है.  

आज ही के दिन (14 सितंबर 1990) जन्मे सूर्यकुमार यादव ने 2010 में मुंबई के लिए अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में 73 रन बनाए. 

इसके बाद अगले रणजी सीजन में नौ मैचों में 754 रन बनाकर अपनी टीम के लिए रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर रहे. 

2012 में आईपीएल आईपीएल का डेब्यू करने वाले सूर्या का पहला सीजन कुछ खास नहीं रहा. 

पर 2018 में 512, 2019 में 424, 2020 में 480, 2021 में 317, 2022 में 303 और  2023 में 605 रन जड़े. 

सूर्या का टी20ई डेब्यू 2021 में हुआ, और उन्होंने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले तीन मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए. 

सूर्यकुमार अपनी 49वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे, जिससे वह एविन लुईस (42) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. 

सूर्या का टी20 में स्ट्राइक रेट 172.70 है, जो इस फॉर्मेट में सर्वाध‍िक है. सूर्या वनडे में अब तक फ्लॉप रहे हैं, वो एश‍िया कप और वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं. 

उन्हें अब तक एश‍िया कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है शुक्रवार को बांग्लादेश के ख‍िलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है. 

सूर्या दुनिया के अकेले प्लेयर हैं, जो किसी तीन मैचों की सीरीज में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. 

सूर्या ने 26 वनडे मैचों में 24.33 के एवरेज से 511 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 53 टी20 में 46.02 के एवरेज से 1841 रन बनाए हैं.