जब खली ने अंडरटेकर को चटाई धूल
WWE में भारत का सबसे बड़ा नाम ‘द ग्रेट खली’ 27 अगस्त को ही 50 साल के हुए हैं
WWE के चैम्पियन रह चुके द ग्रेट खली ने कई बार स्टार रेसलर अंडरटेकर को धूल चटाई है
दलीप सिंह राणा (खली) अंडरटेकर के अलावा भी कई रेसलर को हरा चुके हैं
खली की फाइट के वीडियो वायरल हुए हैं, उनकी रील्स भी फैन्स को बहुत हंसाती हैं
खली का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अंडरटेकर को एक ही हाथ से जमीन पर पटक देते हैं
खली जब WWE चैम्पियन बने थे, तब वीडियो में अंडरटेकर के भाई केन को बाहर पटकते दिख रहे हैं
खली का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके आंसू छलक पड़े, फैन्स इससे खासे परेशान दिखे